FUTURE SENSE

यह पौधा बता देगा, आप पर कोई मुसीबत आने वाली है
=======================================
क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है। आप उस पौधे का कितना भी ध्यान रखें धीरे-धीरे वो पौधा सूखने लगता है। तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाए तो ऐसा इसलिए होता है कि जिस घर पर मुसीबत आने वाली होती है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है। क्योंकि दरिद्रता, अशांति या क्लेश जहां होता है वहां लक्ष्मी जी का निवास नही होता। अगर ज्योतिष की माने तो ऐसा बुध के कारण होता है। बुध का प्रभाव हरे रंग पर होता है और बुध को पेड़ पौधों का कारक ग्रह माना जाता है।

ज्योतिष में लाल किताब के अनुसार बुध ऐसा ग्रह है जो अन्य ग्रहों के अच्छे और बुरे प्रभाव जातक तक पहुंचाता है। अगर कोई ग्रह अशुभ फल देगा तो उसका अशुभ प्रभाव बुध के कारक वस्तुओं पर भी होता है। अगर कोई ग्रह शुभ फल देता है तो उसके शुभ प्रभाव से तुलसी का पौधा उत्तरोत्तर बढ़ता रहता है। बुध के प्रभाव से पौधे में फल फूल लगने लगते हैं।
प्रतिदिन चार पत्तियां तुलसी की सुबह खाली पेट ग्रहण करने से मधुमेह, रक्त विकार, वात, पित्त आदि दोष दूर होने लगते है मां तुलसी के समीप आसन लगा कर यदि कुछ समय हेतु प्रतिदिन बैठा जाये तो श्वास के रोग अस्थमा आदि से जल्दी छुटकारा मिलता है

घर में तुलसी के पौधे की उपस्थिति एक वैद्य समान तो है ही यह वास्तु के दोष भी दूर करने में सक्षम है हमारें शास्त्र इस के गुणों से भरे पड़े है जन्म से लेकर मृत्यु तक काम आती है यह तुलसी…. कभी सोचा है कि मामूली सी दिखने वाली यह तुलसी हमारे घर या भवन के समस्त दोष को दूर कर हमारे जीवन को निरोग एवम सुखमय बनाने में सक्षम है माता के समान सुख प्रदान करने वाली तुलसी का वास्तु शास्त्र में विशेष स्थान है हम ऐसे समाज में निवास करते है कि सस्ती वस्तुएं एवम सुलभ सामग्री को शान के विपरीत समझने लगे है महंगी चीजों को हम अपनी प्रतिष्ठा मानते है कुछ भी हो तुलसी का स्थान हमारे शास्त्रों में पूज्यनीय देवी के रूप में है तुलसी को मां शब्द से अलंकृत कर हम नित्य इसकी पूजा आराधना भी करते है इसके गुणों को आधुनिक रसायन शास्त्र भी मानता है इसकी हवा तथा स्पर्श एवम इसका भोग दीर्घ आयु तथा स्वास्थ्य विशेष रूप से वातावरण को शुद्ध करने में सक्षम होता है शास्त्रानुसार तुलसी के विभिन्न प्रकार के पौधे मिलते है उनमें श्रीकृष्ण तुलसी, लक्ष्मी तुलसी, राम तुलसी, भू तुलसी, नील तुलसी, श्वेत तुलसी, रक्त तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी मुख्य रूप से विद्यमान है सबके गुण अलग अलग है शरीर में नाक कान वायु कफ ज्वर खांसी और दिल की बिमारिओं पर खास प्रभाव डालती है.

वास्तु दोष को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे अग्नि कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व से लेकर वायव्य उत्तर-पश्चिम तक के खाली स्थान में लगा सकते है यदि खाली जमीन ना हो तो गमलों में भी तुलसी को स्थान दे कर सम्मानित किया जा सकता है.

तुलसी का गमला रसोई के पास रखने से पारिवारिक कलह समाप्त होती है पूर्व दिशा की खिडकी के पास रखने से पुत्र यदि जिद्दी हो तो उसका हठ दूर होता है यदि घर की कोई सन्तान अपनी मर्यादा से बाहर है अर्थात नियंत्रण में नहीं है तो पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे में से तीन पत्ते किसी ना किसी रूप में सन्तान को खिलाने से सन्तान आज्ञानुसार व्यवहार करने लगती है.

कन्या के विवाह में विलम्ब हो रहा हो तो अग्नि कोण में तुलसी के पौधे को कन्या नित्य जल अर्पण कर एक प्रदक्षिणा करने से विवाह जल्दी और अनुकूल स्थान में होता है सारी बाधाए दूर होती है.

यदि कारोबार ठीक नहीं चल रहा तो दक्षिण-पश्चिम में रखे तुलसी कि गमले पर प्रति शुक्रवार को सुबह कच्चा दूध अर्पण करे व मिठाई का भोग रख कर किसी सुहागिन स्त्री को मीठी वस्तु देने से व्यवसाय में सफलता मिलती है

नौकरी में यदि उच्चाधिकारी की वजह से परेशानी हो तो ऑफिस में खाली जमीन या किसी गमले आदि जहाँ पर भी मिटटी हो वहां पर सोमवार को तुलसी के सोलह बीज किसी सफेद कपडे में बाँध कर सुबह दबा दे सम्मन की वृद्धि होगी. नित्य पंचामृत बना कर यदि घर कि महिला शालिग्राम जी का अभिषेक करती है तो घर में वास्तु दोष हो ही नहीं सकता.


Spiritually Elevating Mantras

*Hari Om*

You can let go of pain – physical or deep rooted emotional pain. It also removes Karma vasana or memory of Karma so one does not repeat it.
This mantra regularizes menses.

*Sri Ram Jaya Ram Jaya Jaya Ram*

Repeated recitation of this mantra will destroy mental sufferingsYou can cross any (troubled) watersFor fulfilment and accomplishmentTakes care of your next lifetime

*Om Hreem Taha*

Mantra to curb violence anywhere. A mantra for world peace.Taha arrests the anger. We will be able to face the anger and win the anger too chanting This mantra.This mantra reduces the body heat. Thus, it is a good mantra for fever.
The process of oxygen intake and carbon dioxide excretion will take place wonderfully by chanting this mantra.Every cell will get required oxygen because the mantra will directly activate the lungs and purifies the blood. Can be changed when there is lot of fighting at home.

*Om Hreem Padhma Nande(y)shwara Hoom*

Liberates you from the unwanted karmic influences from past lifetimesProtects one from any accidentTo build enormous wealth or to amass wealth, one has to chant this mantra day and night

*Srinivasa Aravindhalochana*

To help one come out of legal entanglements or confinement

*Kadgam Saranam, Sangam Saranam, Saarngam Saranam*

To channelize anger or hurt

*Pasupadhim Mahaadevam*

To come out of temptation, craving, addictions, and infactuation

*Shivohum*

To take decision as per the divine will

*Vajreswari Vaamadevi Vayo Avastha Vivarjitha*

You will become compassionate and everybody will start loving you.Your physical heart becomes stronger.You will always be youthful.We will die naturally, at the same time not be bed ridden.To have balance in the body.

*Ramam Ramabadram Ramachandram*

We need this mantra:

When we do not accept ourselves. When we have a low self-esteemWhen we always seek approval from others, for our actsThis mantra balances solar plexus chakra, gives us self-confidence and assertivenessIt helps us to love ourselves and accept ourselves“MAM” in Ramam helps to activate the inner child

*Hari Narayana Gopalam Hari Narayana Govindam*

There is always a power within you. Because we are ruled by our mind, we don’t believe we have great power inside us. We think, ‘I don’t know I have this power’. We also believe, ‘I am not powerful’, even if others say that. Why? Because, we are in darkness as we are ruled by our mind. This mantra activates that supernatural power inside us.Nothing is impossible for divinity. Our divine nature should open up. To remove the mental agony, chant this mantra. You can come out of any difficulty. However big the problem is, you can come out of it with the help of this mantra.

*Wung R Hong*

Improves portal circulation as well as Brain CirculationBecause we are standing up all through the day, very little blood goes to brain. This is taken care by the sound R. This mantra activates the nervous system too.To align the frequency of the Astral body with our Physical body apply this mantra. Bring the hands together to Hara chakra without any physical effort while chanting it continuously. Your left hand should come first and then the right hand

*Ambika Anaadhi Nithanaa Hari Brummendra Sevitha*

To remain content and be happyYou will provide unconditional love to others.When you regret about anything or life, for example when you feel, “My life is nothing but a routine. Why should I lead this life? I am just like a machine“. We may not ask like this every day. But on those days when you do feel so, then chant this mantra.

*Vallabam Gajaananam Eka Thandham*

This mantra along with Meru Mudra is good for the spinal cord. It drives out our insecurity also. If you chant regularly, your back will become solid and strengthened.

Leave a comment